Movie prime

शहीद दिवस पर समाजिक संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 26 लोगों ने किया बल्ड डोनेट

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला, कैथी स्थित संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Ad

 

...

BNS

 

स्वैच्छिक रक्तदान में लोगों ने दिखाया उत्साह

रक्तदान शिविर में कुल 35 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 26 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें 11 लोग पहली बार रक्तदान कर रहे थे, वहीं 5 महिलाएं भी इस पुनीत कार्य में शामिल हुईं। सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने अपना 107वां रक्तदान कर एक मिसाल पेश की।

Ad

 

..

 

रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

आशा ई-लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर की बालिकाओं ने रक्तदान प्रक्रिया को नजदीक से देखा और इसकी महत्ता को समझा। पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय की 5 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रही प्रियंका गोस्वामी ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।

Ad

Navneeta

..

सम्मान और प्रेरणा का माहौल

रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जीव वैज्ञानिक प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, डायट प्रवक्ता गोविंद चौबे, भारतीय स्टेट बैंक के अवकाश प्राप्त मुख्य प्रबंधक रणवीर पाण्डेय और एएसपी लखनऊ जितेन्द्र दुबे मौजूद रहे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।

 

...

 

 

बच्चों की बनाई पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

शिविर के दौरान बच्चों द्वारा रक्तदान पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह, दीन दयाल सिंह, अमित कुमार, रूबी पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, सौरभ चन्द्र, साधना, ज्योति, रंजना, सुष्मिता, अंशिका, चन्दन, भारत भूषण, राजकुमार गुप्ता, नवीन और डॉ. शशि भूषण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रक्तदान से समाज को मिला प्रेरणादायक संदेश

इस आयोजन के माध्यम से लोगों को रक्तदान के महत्व को समझाने की पहल की गई। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महादान से जुड़ सकें और जरूरतमंदों की मदद कर सकें।

Ad

Ad