महाशिवरात्रि पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन




वाराणसी। महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। लाखों शिवभक्तों, तीर्थयात्रियों और साधु-संतों के आगमन को देखते हुए वाराणसी यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो 25 फरवरी की रात 10 बजे से 26 फरवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी।

यातायात डायवर्जन एवं प्रतिबंधित मार्ग
- बेनिया तिराहा से लहुराबीर – तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल दोपहिया वाहनों को अनुमति मिलेगी।
- गौदौलिया-मैदागिन मार्ग – 25 फरवरी रात 10 बजे से 26 फरवरी रात 11 बजे तक दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।
- भेलूपुर से सोनारपुरा और गौदौलिया मार्ग – तीन पहिया (टोटो/ऑटो) और चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुरुबाग-रामापुरा मार्ग – ऑटो और टोटो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी मार्ग – तीन व चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज मार्ग – चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जूना अखाड़ा के जुलूस के लिए विशेष निर्देश
जूना अखाड़ा का जुलूस हनुमान घाट से शुरू होकर हरिश्चंद्र घाट, सोनारपुरा, पांडेय हवेली, जंगमबाड़ी, गौदौलिया होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 04 तक जाएगा। इस दौरान इन मार्गों पर किसी भी प्रकार के ठेले, खुमचे और विज्ञापन बोर्ड लगाने पर सख्त रोक रहेगी।

शहर में पार्किंग की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है—
- हरहुआ बस पार्किंग (P-01)
- रिंग रोड, रामेश्वर लॉन (P-02)
- जगतपुर इंटर कॉलेज, रोहनिया (P-04)
- संत रविदास मंदिर ग्राउंड (P-05)
- विश्वसुंदरी पुल के नीचे, रेलवे ग्राउंड (NER), लंका मैदान, रामनगर
बाहरी जनपदों से आने वाली बसों का डायवर्जन
- आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर से आने वाली बसें हरहुआ में पार्क होंगी, जहां से श्रद्धालु इलेक्ट्रिक बसों द्वारा गिलट बाजार पहुंच सकेंगे।
- सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाली बसें मोहनसराय में पार्क होंगी, जहां से चांदपुर तक इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
- अखरी बाइपास से यूपी-65 के अलावा अन्य वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि निर्धारित मार्गों का पालन करें, अत्यधिक आवश्यक होने पर ही निजी वाहनों का प्रयोग करें और समय से पहले निकलने की योजना बनाएं ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।


