वाराणसी में आतंकी हमले की मॉकड्रिल: हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरे NSG कमांडो, क्रूज पर किया ‘ऑपरेशन आतंक’
रविदास घाट के सामने गंगा की बीच धारा में चला एक घंटे तक चला हाई-लेवल रिहर्सल, हेलिकॉप्टर से उतरे NSG कमांडो ने आतंकियों को मार गिराने का किया अभ्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार सुबह गंगा नदी के ऊपर एक हाई-लेवल सुरक्षा अभ्यास (मॉकड्रिल) किया गया।
रविदास घाट के सामने बीच धारा में संचालित क्रूज पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एनएसजी कमांडो ने हेलिकॉप्टर से उतरकर ‘ऑपरेशन आतंक’ को अंजाम दिया।



हेलिकॉप्टर से उतरे कमांडो, चारों ओर पुलिस का घेरा
सुबह करीब आठ बजे रविदास घाट और आसपास के घाटों पर मौजूद लोग उस समय हैरान रह गए, जब एक हेलिकॉप्टर गंगा की बीच धारा में चल रहे क्रूज के ऊपर मंडराने लगा।
हेलिकॉप्टर से एनएसजी कमांडो रस्सियों के सहारे नीचे उतरे और कुछ ही मिनटों में क्रूज को अपने कब्जे में ले लिया।

क्रूज के चारों ओर स्टीमर और एनडीआरएफ की बोटों ने सुरक्षा घेरा बना लिया, जबकि घाट पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।
कमांडो ने आतंकी हमले को विफल करने और यात्रियों को बचाने का रियल टाइम अभ्यास किया।

एक घंटे तक चला हाई-लेवल अभ्यास
करीब एक घंटे तक चली इस मॉकड्रिल में एनएसजी, एनडीआरएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने भाग लिया। अभ्यास के दौरान क्रूज पर आतंकियों द्वारा यात्रियों को बंधक बनाए जाने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एनएसजी ने मिलकर तेज़ी से कार्रवाई की और आतंकियों को ‘मार गिराने’ की कार्रवाई का अभ्यास किया।

लोगों ने मोबाइल में किया कैद
घाटों पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कमांडो की फुर्ती, हेलिकॉप्टर की गूंज और गंगा पर चल रही बोटों का समन्वय देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा। अभ्यास खत्म होने के बाद कमांडो फिर से रस्सियों के सहारे हेलिकॉप्टर पर चढ़ गए।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का हिस्सा
सूत्रों के अनुसार, यह रिहर्सल प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा तैयारियों को परखने और संभावित आतंकी हमलों से निपटने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए की गई थी। इस अभ्यास से शहर की सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और आपसी तालमेल की जांच की गई।


