दिल्ली ब्लास्ट के बाद वाराणसी में NSG कमांडो और यूपी पुलिस ने किया आतंकवाद-रोधी अभ्यास
गंगा नदी के जल मार्ग से कमांडो ने दिखाया ऑपरेशन का प्रदर्शन, सुरक्षा समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता की जांच

वाराणसी। दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के बाद वाराणसी में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार को रविदास घाट पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी अभ्यास (Anti-Terror Drill) किया।



इस रिहर्सल में एनएसजी कमांडो ने गंगा नदी के जलमार्ग से संभावित आतंकवादी हमले की स्थिति में त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन किया। मोटरबोट और बड़े स्टीमर की मदद से कमांडो टीम ने बंधक मुक्ति, आतंकवादियों की तलाश और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की कई ऑपरेशनल ड्रिल्स को अंजाम दिया।

अभ्यास के दौरान एनएसजी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा प्रतिक्रिया और समन्वय प्रणाली का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभ्यास से दोनों एजेंसियों के बीच फील्ड कॉर्डिनेशन और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को और सशक्त बनाया जाता है।

एनएसजी की टीम ने मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आधुनिक सुरक्षा तकनीक, संचार प्रणाली और बचाव उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से वाराणसी जैसे संवेदनशील धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा को और मजबूती मिलती है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शहर के प्रमुख घाटों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। गंगा घाटों पर पुलिस की गश्त को भी तेज कर दिया गया है।
यह संयुक्त अभ्यास वाराणसी में लोगों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


