अपने पूर्वजों की तलाश में नीदरलैंड का प्रवासी भारतीय परिवार पहुंचा वाराणसी
चौबेपुर समेत आसपास के गावों में तलाश जारी, बाबड़पुर गांव का पता लगा रहा है परिवार
काफी तलाश के बाद परिवार ने लिया मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से मदद लेने का निर्णय
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने पूर्वजों की तलाश में नीदरलैंड का एक प्रवासी भारतीय परिवार वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में पहुंचा। अब यह परिवार गांव-गांव भटकते हुए अपने पुरखों के मूल गांव की तलाश कर रहा है। हालांकि अब तक उन्हें ठोस सफलता नहीं मिली है।

प्रवासी भारतीय परिवार के मुखिया वेदप्रकाश विजय ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय दुक्खी वर्ष 1909 में कलकत्ता से सूरीनाम गए थे। पुराने अभिलेखों में उनका पता “बनारस, थाना चौबेपुर, ग्राम बाबड़पुर” दर्ज है। इसी आधार पर वह पत्नी चंद्रावती, बेटियों शिवानी व पूजा के साथ चौबेपुर पहुंचे और बाबतपुर, चोलापुर और एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास के गांवों में खोजबीन की। लोगां का कहना है बाबतपुर नाम से तो गांव है लेकिन बाबड़पुर नही।



मंगलवार को परिवार ने बहरामपुर, छित्तमपुर और बाबतपुर नियार सहित कई गांवों के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से पूछताछ की। कुछ बुजुर्गों ने पारिवारिक संबंध की बात कही है, लेकिन अभिलेखीय पुष्टि नहीं हो सकी। परिवार का मानना है कि “बाबड़पुर” गांव का नाम समय के साथ बदल गया हो। खोज के दौरान भावुक क्षण तब आया जब बेटी पूजा ने प्रवासी भारतीयों के संघर्ष पर गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। परिवार ने बताया कि वे बुधवार को जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से मिलकर सहयोग की मांग करेंगे और पूर्वजों की पहचान मिलने तक उनकी तलाश जारी रखेंगे

