Movie prime
Ad

अपने पूर्वजों की तलाश में नीदरलैंड का प्रवासी भारतीय परिवार पहुंचा वाराणसी

चौबेपुर समेत आसपास के गावों में तलाश जारी, बाबड़पुर गांव का पता लगा रहा है परिवार

Ad

 
pravasi
WhatsApp Group Join Now

Ad

काफी तलाश के बाद परिवार ने लिया मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से मदद लेने का निर्णय

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने पूर्वजों की तलाश में नीदरलैंड का एक प्रवासी भारतीय परिवार वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में पहुंचा। अब यह परिवार गांव-गांव भटकते हुए अपने पुरखों के मूल गांव की तलाश कर रहा है। हालांकि अब तक उन्हें ठोस सफलता नहीं मिली है। 

pravasi

प्रवासी भारतीय परिवार के मुखिया वेदप्रकाश विजय ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय दुक्खी वर्ष 1909 में कलकत्ता से सूरीनाम गए थे। पुराने अभिलेखों में उनका पता “बनारस, थाना चौबेपुर, ग्राम बाबड़पुर” दर्ज है। इसी आधार पर वह पत्नी चंद्रावती, बेटियों शिवानी व पूजा के साथ चौबेपुर पहुंचे और बाबतपुर, चोलापुर और एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास के गांवों में खोजबीन की। लोगां का कहना है बाबतपुर नाम से तो गांव है लेकिन बाबड़पुर नही। 

Ad
Ad
Ad

मंगलवार को परिवार ने बहरामपुर, छित्तमपुर और बाबतपुर नियार सहित कई गांवों के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से पूछताछ की। कुछ बुजुर्गों ने पारिवारिक संबंध की बात कही है, लेकिन अभिलेखीय पुष्टि नहीं हो सकी। परिवार का मानना है कि “बाबड़पुर” गांव का नाम समय के साथ बदल गया हो। खोज के दौरान भावुक क्षण तब आया जब बेटी पूजा ने प्रवासी भारतीयों के संघर्ष पर गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। परिवार ने बताया कि वे बुधवार को जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से मिलकर सहयोग की मांग करेंगे और पूर्वजों की पहचान मिलने तक उनकी तलाश जारी रखेंगे
 

Ad
Ad