Night Market Varanasi : इसी महीने टूटेगा नाइट बाजार, नगर निगम ने बनाई रूपरेखा




वाराणसी। कैंट स्टेशन मार्ग को सुगम बनाने के लिए नगर निगम ने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे स्थित नाइट बाजार को हटाने का फैसला लिया है। नगर निगम इस पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण की योजना बना रहा है। राहगीरी फाउंडेशन ने फ्लाइओवर के नीचे की जमीन को आकर्षक बनाने के लिए पहाड़ीनुमा डिजाइन का प्रस्ताव भी तैयार किया है, ताकि भविष्य में वहां दुकानें न लगाई जा सकें।

नगर निगम नाइट बाजार को हटाने की रूपरेखा तैयार कर चुका है और इसी महीने के अंत तक इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है। बाजार के संचालन और देखरेख की जिम्मेदार श्रेया इंटरप्राइजेज नामक फर्म का अनुबंध पहले ही रद्द किया जा चुका है। हालांकि, दुकानदारों ने अब तक दुकानें खाली नहीं की हैं। इसको देखते हुए नगर निगम होली के बाद दुकानदारों को नोटिस जारी करेगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना था बाजार
वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वर्ष 2022 में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से 1.7 किमी लंबे नाइट बाजार का निर्माण कराया था। श्रेया इंटरप्राइजेज को इसके संचालन का ठेका दिया गया था, जिसके तहत उसे नगर निगम को सालाना 40 लाख रुपये देने थे। लेकिन अब तक निगम को सिर्फ 5 लाख रुपये ही मिले हैं।

अतिक्रमण और अव्यवस्था बनी कारण
नाइट बाजार में ठेले और दुकानों की संख्या तय सीमा से अधिक कर दी गई थी, जिससे स्टेशन मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। अव्यवस्थित यू-टर्न और रेलिंग काटकर बनाए गए रास्तों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने लगीं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई थी और कूड़ा प्रबंधन भी नहीं हो रहा था। यहां तक कि सेल्फी प्वाइंट पर बना फव्वारा डेढ़ साल से खराब पड़ा था, और गंदगी के कारण उसमें काई जम चुकी थी।
इन तमाम अव्यवस्थाओं को देखते हुए नगर निगम ने नाइट बाजार को हटाने का अंतिम निर्णय लिया है। होली के बाद दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अंतिम नोटिस दिया जाएगा, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

