Movie prime

Night Market Varanasi : इसी महीने टूटेगा नाइट बाजार, नगर निगम ने बनाई रूपरेखा

नगर निगम नाइट बाजार को हटाने की रूपरेखा तैयार कर चुका है और इसी महीने के अंत तक इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है। बाजार के संचालन और देखरेख की जिम्मेदार श्रेया इंटरप्राइजेज नामक फर्म का अनुबंध पहले ही रद्द किया जा चुका है। हालांकि, दुकानदारों ने अब तक दुकानें खाली नहीं की हैं। 
Ad

Ad
 
Night Market
Ad

वाराणसी। कैंट स्टेशन मार्ग को सुगम बनाने के लिए नगर निगम ने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे स्थित नाइट बाजार को हटाने का फैसला लिया है। नगर निगम इस पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण की योजना बना रहा है। राहगीरी फाउंडेशन ने फ्लाइओवर के नीचे की जमीन को आकर्षक बनाने के लिए पहाड़ीनुमा डिजाइन का प्रस्ताव भी तैयार किया है, ताकि भविष्य में वहां दुकानें न लगाई जा सकें। 

Ad

ANUJ YADAV holi 

नगर निगम नाइट बाजार को हटाने की रूपरेखा तैयार कर चुका है और इसी महीने के अंत तक इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है। बाजार के संचालन और देखरेख की जिम्मेदार श्रेया इंटरप्राइजेज नामक फर्म का अनुबंध पहले ही रद्द किया जा चुका है। हालांकि, दुकानदारों ने अब तक दुकानें खाली नहीं की हैं। इसको देखते हुए नगर निगम होली के बाद दुकानदारों को नोटिस जारी करेगा।  

Ad

Bahal Cloth

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना था बाजार

वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वर्ष 2022 में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से 1.7 किमी लंबे नाइट बाजार का निर्माण कराया था। श्रेया इंटरप्राइजेज को इसके संचालन का ठेका दिया गया था, जिसके तहत उसे नगर निगम को सालाना 40 लाख रुपये देने थे। लेकिन अब तक निगम को सिर्फ 5 लाख रुपये ही मिले हैं।  

Ad

BNS

अतिक्रमण और अव्यवस्था बनी कारण

नाइट बाजार में ठेले और दुकानों की संख्या तय सीमा से अधिक कर दी गई थी, जिससे स्टेशन मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। अव्यवस्थित यू-टर्न और रेलिंग काटकर बनाए गए रास्तों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने लगीं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई थी और कूड़ा प्रबंधन भी नहीं हो रहा था। यहां तक कि सेल्फी प्वाइंट पर बना फव्वारा डेढ़ साल से खराब पड़ा था, और गंदगी के कारण उसमें काई जम चुकी थी।  

Navneeta

इन तमाम अव्यवस्थाओं को देखते हुए नगर निगम ने नाइट बाजार को हटाने का अंतिम निर्णय लिया है। होली के बाद दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अंतिम नोटिस दिया जाएगा, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

Ad