Movie prime
Ad

काशी जोन के 8 पुलिस चौकी पर नए प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी थाने से अटैच 

डीसीपी काशी जोन ने किया तबादला, कई दरोगाओं पर जताया भरोसा

Ad

 
Kashi Zone Transfer
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बुधवार को कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। उन्होंने 11 दरोगाओं के बदले गए कार्यक्षेत्र की सूची में तीन ऐसे दरोगा है, जिन्हें पहले चौकी का प्रभार था लेकिन अब उनसे प्रभार छीनकर थाने से अटैच कर दिया गया है। वहीं कई ऐसे भी दरोगा है जो थाने से अटैच थे जिन्हें चौकी का प्रभार दिया गया है। 
चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ रहे ओमप्रकाश चौहान को थाना सिगरा से अटैच कर दिया गया है। चौकी प्रभारी रामनगर कस्बा रहे जय प्रकाश सिंह को रामनगर थाने से अटैच कर दिया गया है। चौकी प्रभारी ब्राह्मनाल रहे वैभव कुंआ कुमार शुक्ला को थाना आदमपुर से अटैच किया गया है।
Ad
Ad
Ad
वैसे ही थाने पर अटैच रहे दरोगा विवेक सिंह को चौकी प्रभारी दशाश्वमेध बनाया है। थाना दशाश्वमेध पर अटैच रहे अभिषेक कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी ब्राह्मनाल (चौक) बनाया है। थाना चेतगंज पर अटैच रहे विकल शांडिल्य को चौकी प्रभारी लहुराबीर (चेतगंज) बनाया है। 
Ad
चौकी प्रभारी लहुराबीर रहे अतहर अली को चौकी प्रभारी तेलियाबाग बनाया है। चौकी प्रभारी गायघाट रहीं निहारिका साहू को चौकी प्रभारी चितईपुर, चौकी प्रभारी चितईपुर रहे राजकुमार को चौकी प्रभारी गायघाट, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध रहे अनुजमणि तिवारी को चौकी प्रभारी रामनगर कस्बा, चौकी प्रभारी तेलियाबाग रहे जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ बनाया गया है।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB