Movie prime

वाराणसी: कज्जाकपुरा से नगर निगम से हटवाया झुग्गी- झोपड़ी, फोर्स रही मुस्तैद

Ad

 
वाराणसी: कज्जाकपुरा से नगर निगम से हटवाया झुग्गी- झोपड़ी, फोर्स रही मुस्तैद
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी ने मंगलवार को कज्जाकपुरा से सफाई बस्ती वालों की झुग्गी-झोपड़ी को हटवाया. इस दौरान नगर निगम की जेसीबी ने सब मलवा भी हटवाया. इस दौरान आदमपुर पुलिस मुस्तैद रही.

नगर निगम ने बताया कि कज्जाकपुरा में ईपीसी मोड के अन्तर्गत यूनिटी मॉल नगर निगम वाराणसी की संपत्ति पर शासन द्वारा प्रस्तावित है. यूनिटी मॉल के निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल पर साफ सफाई एवं अवैध अतिक्रमण हटाए जाने थे, जहां पर कुछ सफाईकर्मियों के द्वारा अवैध रूप से निर्मित झुग्गी झोपड़ियों को भी हटाया जाना था.

Ad

नगर निगम वाराणसी के द्वारा पूर्व में अतिक्रमित व्यक्तियों को हटाने के लिए चार बार नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद सभी लोगों के द्वारा अपने सामानों को हटा लिया गया था सिर्फ दीवारें खड़ी थी जिसे आज नगर निगम के द्वारा ध्वस्त करते हुए मलवा हटाए जाने की कार्रवाई की गई. प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त नहीं है.

Ad
Ad
वाराणसी: कज्जाकपुरा से नगर निगम से हटवाया झुग्गी- झोपड़ी, फोर्स रही मुस्तैद
Ad

Ad