Movie prime
Ad

बड़ागांव में चाकू मारकर युवक की हत्या का मामला : गांजा-चिलम छीनकर फेंकने से गुस्सा था हत्यारोपित

दबंग प्रवृत्ति का था मोनल, दबंगई के चलते हुई हत्या

Ad

 
hatya
WhatsApp Group Join Now

Ad

मोहित के यहां से मुर्गा खाकर पैदल ही लौट रहा था, तभी घात लगाकर हुआ हमला

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थानाक्षेत्र के भेलखा गांव निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल सिंह की हत्या में शामिल नामजद आरोपित लवकुश पटेल उर्फ लल्लू पटेल को शनिवार की देर रात चक्का गांव स्थित एक पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात भेलखा गांव निवासी मोनल सिंह की हत्या के मामले में 3 नामजद अभियुक्तों में से 1 लवकुश पटेल उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया गया। लल्लू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मोनल सिंह दबंग प्रवृत्ति का और शराब का आदी था। घटना के दिन मोनल सिंह  अपने साथियों के साथ जमकर शराब पीकर रहा था। रास्ते में हम लोग भेलखा में ही एक जगह बैठकर गांजा पी रहे थे। तभी मोनल वहां पर आकर मुझे गाली देते हुए मारने लगा और मेरा चिलम व गांजा भी छीनकर फेंक कर चला गया।

Ad
Ad
Ad

इस कृत्य से गुस्सा होकर लल्लू अपने घर इदिलपुर गया और अपने दोस्त अर्जुन पटेल उर्फ सनी, आर्यन पटेल उर्फ ठल्लु को पूरी बात बताई। इसके बाद वहीं हमलोगों ने मिलकर उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया। इसी दौरान हम लोगों को जानकारी मिली कि मोनल थोड़ी देर बाद अपने दोस्त मोहित के यहां इदिलपुर में मुर्गा खाने आने वाला है। रात लगभग 8 बजे मोनल सिंह शराब के नशे में मोहित के यहां से मुर्गा खाकर पैदल ही लौट रहा। तभी इदिलपुर गांव स्थित सागौन के बगीचे के पास हम लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से मोनल की हत्या कर दी। 

Ad
Ad