Movie prime
Ad

नगर निगम वाराणसी की होम टैक्स बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई जारी, 2 घरों पर की गयी तालाबन्दी, ₹ 5.31 लाख हुए जमा

Ad

 
नगर निगम वाराणसी की होम टैक्स बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई जारी, 2 घरों पर की गयी तालाबन्दी, ₹ 5.31 लाख हुए जमा
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बड़े गृहकर बकायेदारों पर सख्ती की जा रही है. संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में मंगलवार को दशाश्वमेध जोन के अन्तर्गत कुल पांच बड़े गृहकर बकायेदारों के भवनों पर बड़ी कार्यवाही की गयी. संयुक्त नगर आयुक्त के द्वारा की गयी कार्यवाही में कुर्की करते समय चार भवन स्वामियों ने ₹ 3.58 लाख तत्काल बकाया गृहकर जमा कर दिया गया. एक भवन को तालाबन्द कर सील कर दिया गया. जिन भवनों पर कुर्की की गयी उसमें एक भवन स्वामी ने तत्काल ₹ 1.37 लाख जमा किया, दूसरे ने ₹ 1.03 लाख, तीसरे भवन स्वामी ने ₹ 67 हजार, चौथे भवन स्वामी ने ₹ 51 हजार जमा किए, वहीं, पांचवें भवन स्वामी ने द्वारा गृहकर जमा न करने पर उस भवन पर ताला बन्द कर सील कर दिया गया.

Ad
Ad

वहीं दूसरी तरफ कर अधीक्षक मुन्ना लाल के नेतृत्व में भेलूपुर जोन में कुल 5 बड़े बकायेदारों के भवनो पर कुर्की की कार्यवाही की गयी. कुर्की की कार्यवाही करते ही पहले भवन स्वामी ने तत्काल ₹ 73 हजार, दूसरे भवन स्वामी ने ₹ 30 हजार जमा किया, परन्तु पूर्ण धनराशि जमा न करने पर भवन पर तालाबन्दी की गयी. चौथे भवन स्वामी के द्वारा ₹ 60 हजार जमा किया गया तथा पांचवें के भवन स्वामी के द्वारा चौबीस घंटे में बकाया गृहकर जमा करने हेतु शपथ पत्र दिया गया. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा पुनः बड़े बकायेदारों से अपील की गयी है कि वे भवन का बकाया गृहकर शीघ्र जमा कर दें.

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB