नगर निगम की कार्रवाई, मलदहिया में किराया बकाया होने पर दो दुकानें सील




वाराणसी : नगर निगम ने बकाया किराया न चुकाने पर सोमवार को मलदहिया स्थित दो दुकानों को सील कर दिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बकाया न जमा करने पर हुई सख्ती
नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके तहत दो दुकानों को सील किया गया। इन दुकानों के किरायेदारों को पहले भी कई बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किराया जमा न करने पर निगम ने यह कड़ा कदम उठाया।

इन दुकानों को किया गया सील
दुकान संख्या-23
दुकानदार: उमेश कुमार
बकाया राशि: ₹51,508
दुकान संख्या-24
दुकानदार: राजेंद्र मोहन सिंह
बकाया राशि: ₹73,756
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी किराया न जमा करने वाले अन्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य नगर निगम की आय में वृद्धि करना और नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है।


