Movie prime
Ad

नगर निगम की कार्रवाई, बकाया न जमा करने पर 13 शराब की दुकानों को किया सील

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी: नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क का भुगतान न करने वाले शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने विभिन्न देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर शॉप और मॉडल शॉप पर छापेमारी कर वसूली एवं सीलिंग की कार्यवाही की। इस अभियान का नेतृत्व उप नगर आयुक्त एवं विभागाध्यक्ष (अनुज्ञप्ति) मनोज कुमार सिंह ने किया।

Ad

..

₹8.45 लाख की वसूली की गई

अभियान के दौरान एक दुकान को सील किया गया, जिसके बाद दुकानदार ने तुरंत बकाया राशि जमा कर दी। इसके अलावा, मौके पर ही छह दुकानदारों ने भी अपना बकाया भुगतान कर दिया। इस कार्रवाई के तहत कुल ₹8.45 लाख की वसूली की गई, जिसमें ₹6.74 लाख नकद और ₹1.71 लाख चेक के रूप में प्राप्त हुए।

Ad
Ad

BNS

सील की गई दुकानों की सूची:

अंग्रेजी शराब - परेड कोठी
बीयर शॉप - परेड कोठी
अंग्रेजी शराब - घौसाबाद
बीयर शॉप - मकबूल आलम रोड
मॉडल शॉप - पाण्डेयपुर
देशी शराब - वरुणापुल
देशी शराब - वरुणापुल
अंग्रेजी शराब - वरुणापुल
बीयर शॉप - भवानीपुर लमही
बीयर शॉप - शुद्धिपुर
बीयर शॉप - राजाबाजार
होटल इंडिया - बार
होटल इंडिया

Ad

Navneeta
अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारी:

 

कार्यवाही के दौरान अनुज्ञप्ति अधिकारी राजीव लोचन पाठक, वरिष्ठ लिपिक संतोष भारती, अनुज्ञप्ति लिपिक सुशील सिंह, प्रवर्तन दल के एस.बी. सिंह, अनुज्ञप्ति निरीक्षक लक्ष्मीकांत, कृष्ण मोहन भारती, धर्मेंद्र कुमार, मारकंडेय तिवारी, नखडू, अनिल सोनकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

K V public

नगर निगम का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बकाया जमा न करने वाले दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

P K mukharjee

A Educare

Ad

Ad