Movie prime

नगर निगम ने होली को लेकर जारी किया जोनवार नंबर, जान लें आपके जोन का कौन है जिम्मेदार

Ad

Ad
 
Nagar Nigam
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर होली त्यौहार को लेकर नगर में आमजन की सहूलियत के लिए मृत जानवर उठान, साफ सफाई व्यवस्था इत्यादि समस्याओं के साथ ही नगर निगम के अतिरिक्त अन्य विभिन्न प्रकार भी शिकायतों का समाधान करने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज कराने के लिए जोनवार टोल फ्री नंबरों को जारी किया गया है. 

Ad

जोनल अधिकारियों के नम्बर- 

1. आदमपुर जोन-मृत्युंजय नारायण मिश्र- 9452762627
2. भेलूपुर जोन- कृष्ण चंद्र - 8417960695
3. दशाश्वमेध जोन - जितेन्द्र कुमार आनंद - 8601872663
4. कोतवाली जोन - जयकुमार- 8318791270
5. वरूणापार जोन- जितेंद्र कुमार आनंद - 8601872663
6. रामनगर जोन - मृत्युंजय नारायण मिश्र - 9452762627
7. सारनाथ जोन- अनुपम त्रिपाठी - 8601872888
8. ऋषि मांडवी जोन - शिखा मौर्या - 9305220466
9. पेयजल एवं सीवरेज की समस्या हेतु जलकल के दो सहायक अभियंता, कौशल कुमार कौशिक, मो0 9151023807 की तैनाती कंट्रोल कमांड सेंटर में प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एवं विकास कुमार निषाद, मो0 9151023809 की तैनाती अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।

Ad

कमांड सेंटर टोल फ्री नम्बर 1533 पर नगरीय समस्या से संबंधित फोन कर समस्या का निदान कर सकते हैं.

Ad

Ad