
नगर निगम कार्यकारिणी बैठक : मेयर ने दिए सावन में मीट-मछली की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध के सख्त निर्देश, कहा- सभी विभाग रहे अलर्ट मोड में




वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी की 6 घंटे चली कार्यकारिणी की बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सावन माह की तैयारियों से लेकर शहर विकास और स्वच्छता योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्यों के निर्देश दिए गए।


सावन में सभी विभाग रहेंगे अलर्ट मोड में
महापौर ने निर्देश दिए कि सावन माह के दौरान सभी विभाग अलर्ट मोड में रहें। कांवड़ यात्रा व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष क्यूआरटी (QRT) टीम बनाई जाएगी, जो प्रत्येक शिकायत का 40 मिनट में निस्तारण सुनिश्चित करेगी।
सावन में मीट, मछली, मुर्गा की दुकानों पर रहेगा प्रतिबंध
सदस्य हनुमान प्रसाद के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि सावन माह में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दुकानों की जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।


सीआरपीएफ द्वारा भवन कब्जे पर होगा पत्राचार
सदस्य अशोक मौर्य द्वारा नगर निगम भवन के समीप सीआरपीएफ द्वारा कब्जा करने का मुद्दा उठाया गया। समिति ने निर्णय लिया कि गृह मंत्रालय और महानिदेशक CRPF को पत्र भेजकर भवन खाली कराने की प्रभावी पैरवी की जाएगी।
स्मार्ट काशी ऐप पर 13317 शिकायतों में 11202 का निस्तारण
वरिष्ठ सदस्य अमरदेव यादव ने स्मार्ट काशी ऐप की शिकायतों की समीक्षा की मांग की। जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 13317 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11202 का समाधान हो चुका है। मा. महापौर ने निर्देश दिए कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु क्रॉस चेक कराई जाए।

हर वार्ड में मिस्त्री-लेबर, मजदूरी ₹500 की गई
अमरदेव यादव द्वारा हर वार्ड में 1 मिस्त्री और 2 लेबर की व्यवस्था की मांग पर महापौर ने निर्देशित किया कि लेबर की मजदूरी ₹350 से बढ़ाकर ₹500 की जाए और सभी जोनों में ट्रैक्टर, बालू, सीमेंट की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
प्लास्टिक थैलों पर प्रतिबंध, कपड़े के थैले बांटने का निर्देश
सदस्य सुशील गुप्ता द्वारा मंदिरों के आसपास प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर विशेष अभियान चलाकर कपड़े के थैले वितरित करने का निर्णय लिया गया।
2.5 हेक्टेयर में बनेगा मियावाकी फॉरेस्ट पार्क
संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र द्वारा सारंग तालाब के पास 2.5 हेक्टेयर भूमि पर ₹2.94 करोड़ की लागत से मियावाकी फॉरेस्ट पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति ने मंजूरी दे दी।
IDH परिसर के 33 पेड़ों की नीलामी, अलाव के लिए सुरक्षित रखने का आदेश
IDH परिसर में यूनिटी मॉल के निर्माण में बाधक 33 पेड़ों की नीलामी के प्रस्ताव पर सागौन व जामुन जैसे मूल्यवान पेड़ों की उचित दर पर नीलामी और अन्य को अलाव हेतु सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम के मुकदमों की प्रभावी पैरवी हेतु नया पैनल
मा. महापौर ने नगर निगम से जुड़े लंबित मुकदमों के प्रभावी निपटारे के लिए नया पैनल गठित करने के निर्देश दिए।
वृक्षारोपण की समीक्षा: 8000 में 6330 पेड़ जीवित
पिछले वर्ष हुए वृक्षारोपण की समीक्षा में सामने आया कि 8000 में से 6330 पेड़ जीवित हैं। मा. महापौर ने सभी जीवित पेड़ों की जियो टैगिंग और देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कुओं के जिर्णोद्धार की स्थिति
नगर निगम क्षेत्र में कुल 500 कुओं को जिर्णोद्धार हेतु चिन्हित किया गया है। 31 कुओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। महापौर ने कार्य में तेजी लाने और अधिक फर्मों को काम देने के निर्देश दिए।
अन्य अहम बिंदु:
-
फीकल स्लज निस्तारण का प्रस्ताव पारित
-
एबीसी डॉग केयर सेंटर 6 माह अनुबंध पर संचालन के बाद नगर निगम द्वारा स्वयं संचालन
-
18 पुराने वार्डों की DPR शासन को भेजी गई
-
अधिशासी अभियंता अजय सक्सेना को कार्यमुक्त कर नया अभियंता नियुक्त करने के निर्देश
बैठक में प्रमुख रूप से नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपसभापति नरसिंहदास, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, एवं समस्त अधिशासी अभियंता व पार्षद उपस्थित रहे।

