Movie prime
Ad

अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर, संकुलधारा और डोमरी में सरकारी जमीन कराई मुक्त

नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की कार्रवाई, नोटिस के बाद ढहाए गए अवैध निर्माण, दोबारा कब्जे पर चेतावनी

Ad

 
VDA NEWS
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। नगर निगम शहर में सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर बुधवार को संकुलधारा और डोमरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम की टीम ने सरकारी जमीन पर किए गए अस्थायी और अवैध निर्माणों को जमींदोज कर भूमि को मुक्त कराया।

Ad
Ad
Ad

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने संकुलधारा पोखरे के समीप स्थित बंजर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया गया था। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद की गई कार्रवाई के दौरान स्थल पर अस्थायी अतिक्रमण पहले से ही खाली मिला, जिसके बाद निगम ने भूमि को पूरी तरह मुक्त करा लिया।

Ad

इसी क्रम में डोमरी क्षेत्र के आराजी संख्या 310 स्थित सरकारी जमीन पर सलारपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कराए जा रहे अवैध पक्के निर्माण को भी नगर निगम ने ढहा दिया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त भूमि का मामला अभी उपजिलाधिकारी के समक्ष विचाराधीन है, इसके बावजूद वहां निर्माण कराया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है।

Ad

कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने स्पष्ट किया कि मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों पर यदि दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने दो टूक कहा है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे के खिलाफ निगम का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नगर निगम की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक जमीन को मुक्त कराने की पहल का स्वागत किया है।

Ad