नगर आयुक्त ने कैंट माल गोदाम के पास बने शेल्टर होम का किया निरीक्षण




नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को रैन बसेरा माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शेल्टर होम में ठहरे हुए व्यक्तियों से नगर निगम के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें वहां ठहरे श्रद्धालुओं के द्वारा बताया गया कि सेंटर होम के अंतर्गत सभी सुविधा पूर्ण हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

इसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा कैंट स्टेशन के पास मार्ग पर बन रहे ऑटो लेन का निरीक्षण किया,जिसका उपयोग ऑटो लेन के लिए प्रारंभ करने का निर्देश दिया साथ ही रेलवे और रोपवे से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लेंथ में कार्य करने को निर्देशित किया।
नगर आयुक्त द्वारा पांडेपुर फ्लाई ओवर के नीचे चल रहे कार्यों का भी औचक निरीक्षण किये और आवश्यक निर्देश दिए।


