Movie prime

नगर आयुक्त ने वरुणापार जोन में गृहकर समीक्षा बैठक की, कम हाउस टैक्स वसूली पर कर निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन की गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की गई। वरूणापार जोन में कार्यरत कर निरीक्षक अजय शुक्ला की वसूली कम होने पर नगर आयुक्त ने प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि 31 मार्च शत प्रतिशत वसूली कराए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

Ad

..

BNS

वहीं अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन की वसूली समीक्षा की गई। आदमपुर जोन की वसूली मानक के अनुरूप न होने पर अपर नगर आयुक्त के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, अगली बैठक में सुधार करने के निर्देश दिए गए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।

Ad

Navneeta

बैठक में वरूणापार जोन के जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद और आदमपुर जोन के जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्र एवं संबंधित कर अधीक्षक सहित समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Royal Hospital

Abhay Singh

Dev Bhattacharya

Ad

Ad