
नगर आयुक्त ने कैण्ट स्टेशन रोड से अन्धरापुल तक किया स्थलीय निरीक्षण, सड़कों व पटरियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश


वाराणसी, भदैनी मिरर: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज कैण्ट स्टेशन रोड का लहरतारा पुल से लेकर अन्धरापुल तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पूर्व में संचालित नाइट मार्केट के स्थान और आसपास की सड़कों व पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया और उसे हटाने के निर्देश दिए।



नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि फ्लाईओवर के बीच में दो स्थानों पर आटो स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सड़कें जर्जर हो जाने, मलबा और बेतरतीब तारों को हटाने का भी आदेश दिया।
अक्षत वर्मा ने कहा कि इन स्थानों पर सफाई और कचरा उठान नियमित रूप से दो पालियों में कराई जाए, ताकि वाराणसी आने वाले पर्यटकों और नागरिकों पर शहर की सकारात्मक छवि बनी रहे। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से लगाए गए बैनर और पोस्टर हटाने के भी निर्देश दिए गए।


नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि इन स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए सहायक नगर आयुक्त उपयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और अधिशासी अभियंता एम.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

