उचक्का ले भागा था मुम्बई की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल, लापरवाही पर अस्सी चौकी इंचार्ज सस्पेंड
परिवार समेत काशी घूमने आई थीं अंकिता, अस्सी घाट पर हुई थी उचक्कागिरी
शिकायत के बाद भी चौकी प्रभारी ने नही दिखाई सक्रियता, युवती ने खुद के प्रयास से किया मोबाइल बरामद
अपने मोबाइल के साथ 12 अन्य चोरी के मोबाइलों का भी पता लगाया
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट से चोरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी अस्सी रोहित त्रिपाठी को एसीपी की जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि प्रकरण सामने आने के बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार को जांच सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि चौकी प्रभारी महिला के साथ मौके पर गए थे, लेकिन मोबाइल की बरामदगी नहीं कराई।



आपको बता दें कि मुंबई की रहनेवाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता परिवार के साथ काशी घूमने आई थी। 30 दिसंबर को अस्सी घाट पर घूमने के दौरान एक उचक्का उनका करीब दो लाख रुपये का आई फोन छीनकर भाग निकला। घटना के बाद अंकिता ने अस्सी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन इसके बाद ठीक से जांच नहीं की। कीमती मोबाइल जाने से परेशान अंकिता मुंबई में अपने सहयोगियों की मदद से मोबाइल को ट्रेस किया तो उसका लोकेशन चांदपुर बताया। अंकिता पुलिस को लेकर वहां पहुंची। लेकिन पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की आर लौट गई।

इसके बाद रात करीब दो बजे अंकिता फिर उसी लोकेशन पर पहुंच गई, क्योंकि वहां एक ही मकान के अंदर लोकेशन शो कर रहा था। अंकिता ने मकान मालिक से कमरा खुलवाया तो पता चला कि वहां 12 चोरी के मोबाइल छुपाकर रखे गये थे। पूछने पर मकान मालिक ने बताया कि उसने कमरा एक व्यक्ति को किराये पर दिया है। लेकिन जिस दिन आपका मोबाइल उचक्का लेकर भागा उसी दिन से वह भा गायब है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को हुई तो उन्होंने मामले की जांच कराई। जांच में अस्सी चौकी प्रभारी की गंभीर लापरवाही सामने आई। इसके बाद कार्रवाई की गई।

