
त्योहार पर मातम : मिर्जामुराद हाईवे छुट्टा पशु से टकराकर इकलौते पुत्र की मौत
भिखारीपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात हुआ हादसा



मुम्बई में रहते हैं माता-पिता, पैतृक घर में दादी के साथ रहता था अखिलेश
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर दीपावली को सोमवार की रात छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस ट्रामा से सेंटर भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अखिलेश अपने परिवार का इकलौता बेटा था। गांव में लोग त्योहार की खुशियां मना रहे थे और इसी दौरान उसके मौत की सूचना पहुंचते ही मातम पसर गया।



जानकारी के अनुसार खालिसपुर गांव के अनिल सिंह का पुत्र अखिलेश सिंह (25) किसी काम से वाराणसी शहर गया था। घर लौटते समय हाईवे पर एक छुट्टा पशु अचानक से सामने आ गया और वह अनियंत्रित होकर पशु से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने उसे एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र व अविवाहित था। उसके माता -पिता मुंबई में ही रहते हैं। युवक अपने पैतृक घर खालिसपुर स्थित अपने दादी के साथ रहता था और एम.आर का काम करता था।

