
Morpheus Aakriti International IVF Centre ने पूरे किए गौरवपूर्ण 10 वर्ष, वाराणसी में मनाया 'मातृत्व और चमत्कारों' का उत्सव




वाराणसी। Morpheus Aakriti International IVF Centre, Varanasi ने अपनी स्थापना के 10 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे करते हुए ‘Celebrating 10 Years of Miracles, Motherhood, and Medical Excellence’ थीम के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह अवसर केवल संस्थान की चिकित्सा उपलब्धियों का नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की उम्मीद और प्रसन्नता का भी प्रतीक रहा, जिनकी गोद इस केंद्र की सहायता से भरी।


इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ श्रीवास्तव (MLA, वाराणसी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर एवं समाजसेविका मृदुला जायसवाल उपस्थित रहीं। दोनों ही अतिथियों ने IVF सेंटर द्वारा पिछले एक दशक में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था पूर्वांचल के हजारों परिवारों के लिए "आशा का प्रतीक" बन चुकी है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. दिव्या अग्रवाल (IVF विशेषज्ञ एवं निदेशक - आयुष्मान हॉस्पिटल) ने कहा कि, "2015 में जब Morpheus IVF और आयुष्मान हॉस्पिटल की साझेदारी हुई, तब हमारा उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के दंपतियों को घर के पास ही विश्वस्तरीय सुविधा और सहारा मिल सके।"

Indo-German सहयोग से संचालित इस IVF सेंटर ने पिछले 10 वर्षों में अत्याधुनिक तकनीक, नैतिक चिकित्सा पद्धतियों और प्रशिक्षित विशेषज्ञों के माध्यम से न केवल इलाज दिया, बल्कि IUI, CME वर्कशॉप्स और क्लिनिकल ट्रेनिंग के जरिए अनेक युवा डॉक्टरों को प्रशिक्षित भी किया।
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण तब आया जब IVF से लाभान्वित माता-पिता ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। उनकी आंखों की चमक और शब्दों की भावनाएँ पूरे सभागार को भावविभोर कर गईं। समारोह में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक, मेडिकल छात्र, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्थान ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में वे इसी समर्पण, सेवा और संवेदना के साथ हजारों और परिवारों के जीवन में नवजीवन और आशा का संचार करते रहेंगे।

