
Varanasi: जुए के विवाद पर बवाल: उपद्रवियों ने पुलिस पर फेंके ईंट-पत्थर, बाइक में लगाई आग, चार गिरफ्तार
बिहड़ा गांव में जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, सूचना पर पहुंची पुलिस पर हुआ हमला, नियंत्रण में स्थिति

Oct 21, 2025, 09:55 IST

WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर ही ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इसी दौरान कुछ मनबढ़ युवकों ने पुलिस की बाइक को आग के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में रात करीब 11 बजे जुगाड़ियों के बीच जुए को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मिर्जामुराद थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस विवाद सुलझाने में लगी ही थी कि अचानक उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया।



इस बीच एक पुलिसकर्मी की बाइक को आग लगा दी गई। स्थिति बिगड़ने पर दो थानों की फोर्स और एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा और मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि “दो पक्षों में जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया और उप निरीक्षक कौशल किशोर की बाइक को आग के हवाले कर दिया। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद कब बवाल में बदल गया, किसी को पता नहीं चला। देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। देर रात तक इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रहे।


