वाराणसी में पत्नी के बाद अब नाबालिग बेटी लापता, गले में पोस्टर लटकाकर अधिकारीयों के पास पहुंचा पीड़ित पिता
एनजीओ संग बस ड्राइवर पिता ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को सौंपा प्रार्थना पत्र, 10 नवंबर से लापता है 17 वर्षीय किशोरी

वाराणसी, भदैनी मिरर। विगत 10 नवंबर से लापता नाबालिग बेटी की तलाश में भटक रहे बस ड्राइवर पिता ने थक-हारकर गुरुवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह से गुहार लगाई। महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली योगी सरकार में थाने की पुलिस किस तरह लापरवाही कर रहे है, इसकी पोल एनजीओ युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे पीड़ित पिता ने खोल दी।



चोलापुर निवासी बस ड्राइवर और आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 10 नवंबर 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे अपनी छोटी बहन के साथ घर से निकली थी। इसी दौरान रिंग रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती उसे ले गया।
घटना के बाद पीड़ित पिता ने थाना चोलापुर में FIR दर्ज कराया, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने पाक्सो से संबंधित धाराएं शामिल नहीं कीं, जबकि पीड़िता नाबालिग है और घटना में गंभीर आपराधिक पहलू शामिल हैं।

वाराणसी में पत्नी के बाद अब नाबालिग बेटी लापता, गले में पोस्टर लटकाकर अधिकारीयों के पास पहुंचा पीड़ित पिता@Uppolice @varanasipolice @DcpVns @ADCPVarunaVNS @dgpup @avanindra43 @myogiadityanath @AvanindrSingh @faraz_vns #Varanasi https://t.co/WY2WwGWYCy
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) December 4, 2025
पहले भी हो चुका है उत्पीड़न
पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ पूर्व में भी सूरज नामक युवक द्वारा गलत काम किया गया था, जिसके संबंध में मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। अब दोबारा बेटी के गायब होने और किसी के जबरदस्ती ले जाने से उन्हें इस बात का भय सता रहा है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

“पुलिस कोई मदद नहीं कर रही” -पीड़ित पिता
प्रार्थना पत्र में पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि वारदात के 20 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद थाना चोलापुर की पुलिस न तो उनकी बेटी को बरामद कर सकी है और न ही जांच की प्रगति से उन्हें अवगत करा रही है।
पिता का कहना है कि उनका परिवार बेहद कठिन परिस्थितियों में जी रहा है, और उनकी नाबालिग बेटी की तलाश में पुलिस का रवैया बेहद उदासीन है।
पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग
पीड़ित पिता ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि—
* थाना प्रभारी चोलापुर को तत्काल कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया जाए
* FIR में पाक्सो समेत आवश्यक धाराएं जोड़ी जाएं
* उनकी नाबालिग बेटी की जल्द से जल्द बरामदगी सुनिश्चित की जाए
परिजनों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़ी अनहोनी का खतरा बना रहेगा।

