पत्नी के सदमे में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी भी कर चुकी है आत्महत्या




वाराणसी,भदैनी मिरर। रामपुर वार्ड में रविवार सुबह एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अधेड़ ने अपने ही घर के छत पर टिन शेड में लोहे के पाइप के सहारे रस्सी से फंदा बनाकर इहलीला समाप्त कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार रामपुर वार्ड के रहने वाले सत्यप्रकाश के पुत्र अवधेश कुमार (45) वेल्डिंग की दुकान चलाते थे. पारिवारिक कारणों से अवधेश की पत्नी इसी वर्ष 22 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अवधेश सदमें में रहता था और अक्सर गुमसुम रहने लगा था. रविवार सुबह 8 बजे उसने अपने पिता सत्य प्रकाश से बातचीत की, समझाने के बावजूद वह अपनी वेल्डिंग की दुकान न जाकर छत पर चला गया और आत्मघाती कदम उठा लिया.

मृतक दो भाइयों में बड़ा था और अपने दो बच्चों के साथ रहता था. उसने अपने एक पुत्र को गोद देने के बाद पास में ही वेल्डिंग की दुकान खोल रखी थी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आत्महत्या के कारणों को गहराई से समझने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है.


