Movie prime

ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने दी जान, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस

Ad

Ad
 
ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने दी जान, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। हीरामनपुर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार को एक अधेड़ ने सारनाथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड का ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो सका. मृतक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के इकलौते बेटे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Ad

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी बबन सिंह के इकलौते पुत्र दिनेश सिंह (42) आनंदपुरी कालोनी पहाड़िया (सारनाथ) में रहते थे. मंगलवार की सुबह दिनेश घर के लिए सब्जी लेकर आए और करीब साढ़े आठ से 9 बजे के बीच निकले. फिर पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दी. दिनेश सिंह के पास दो जेसीबी मशीन थी. एक जेसीबी का किश्त पूरा हो चुका है, जबकि एक का बकाया है. पिता बबन ने बताया कि आर्थिक तंगी कोई वजह नहीं है. पिछले साल ही दिनेश ने कार भी ली है.

Ad

पिता बबन के अनुसार दिनेश की शादी डीहरी आन सोन (बिहार) के इटवा गांव में 2011 में अर्चना सिंह के साथ हुई थी. उनकी दो संतान है. पुत्री विद्या (13) वर्ष बड़ी और बेटा रुद्र प्रताप सिंह (8) छोटा है. बबन ने बताया कि दिनेश के आत्महत्या की कोई वजह नहीं है, यदि अंदरूनी कोई बात हो तो कहा नहीं जा सकता.

Ad
Ad

Ad