Movie prime
Ad

बनारस समेत पूर्वांचल अगले 5 दिनों तक तपेगा, पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

बारिश के आसार नहीं, चटकदार होगी अब धूप

Ad

 
Weather
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस समेत पूर्वांचल का हिस्सा अगले 5 दिनों तक तपेगा। तापमान 45 डिग्री तक जाने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अब मौसम साफ रहेगा। धूप चटकदार होगी और तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। 
11 जून तक पूरवा चलने से मौसम फिर से खुशनुमा हो सकता है। गुरुवार को बनारस एक बार फिर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बन गया है, अधिकतम तापमान 40.4 दर्ज हुआ तो वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियम रहा। दिन में 17 किमी प्रति घंटे की गति से बही पछुआ और पुरवा के चलते हल्के बादल भी छाए, मगर इसने बारिश कराने के बजाय हद से ज्यादा उमस ही बढ़ाया। 
Ad
Ad
Ad
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ निचले क्षोभमंडल यानी कि 2-3 किमी ऊपर बना द्रोणी अब पूर्वांचल से पूर्वी दिशा में खिसक रहा है। ऐसे में आसपास कोई भी प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है।
Ad
life line hospital
Ad