मंदबुद्धि किशोरी से किया दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
जंसा थाना क्षेत्र का मामला, किशोरी की जांच में गर्भधारण की हुई पुष्टि तो खुला राज
परिवारवालों ने आरोपित से की पूछताछ तो दी थी जान से मारने की धमकी
वाराणसी, भदैनी मिरर। जंसा थाने की पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पाक्सो एक्ट के आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5(2)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित राहुल जंसा थाना क्षेत्र के ही चकपतेर धुस्सापुर का निवासी है।



पुलिस ने बताया कि इस मामले में वादी ने जंसा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री मानसिक रूप से कमजोर है। उसके साथ उसके भतीजे राहुल कुमार ने गलत कृत्य किया। राहुल का का उनके घर आना-जाना था। एक दिन उसने नाबालिग के साथ जबरदस्ती की। इसे परिवारवालों ने देख लिया तो आरोपित को डांट कर भगा दिया था। इसके बाद भी राहुल जबरन घर आने का प्रयास करता रहा। कुछ समय बाद बालिका की तबीयत खराब होने पर चिकित्सकीय जांच कराई गई। पता चला कि किशोरी गर्भवती है। पूछताछ करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश कर रही थी।

