Movie prime
Ad

महापौर की समीक्षा बैठक: नगर निगम नालों से तोड़ेगा कब्जा, वसूला जाएगा जुर्माना, जाने Tax जमा करने में क्या मिलेगा लाभ

अतिक्रमण हटाने से लेकर नगर निगम की आत्मनिर्भरता तक दिए कई निर्देश

Ad

 
vns
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

म्युनिसिपल बॉन्ड कार्यों की समीक्षा, सीवर लाइन विस्तार

गृहकर वसूली में तेजी, नालों पर अतिक्रमण हटाने का निर्णय 

वाराणसी, भदैनी मिरर।  नगर के समग्र विकास और नगर निगम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में  महापौर अशोक तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर निगम मुख्यालय पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में म्युनिसिपल बॉन्ड से हो रहे कार्यों की प्रगति, सीवर लाइन विस्तार, गृहकर वसूली, नाला सफाई, अतिक्रमण हटाना और गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक जल व्यवस्था जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट पर जोर बैठक की शुरुआत में म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

Ad

Vns

संबंधित कंसलटेंट द्वारा कार्य प्रगति की जानकारी दी गई। महापौर ने निर्देश दिया कि कार्ययोजना शीघ्र तैयार कर निर्धारित समय से पहले सभी कार्य मानकों के अनुसार पूर्ण कराएं। महापौर ने सिगरा पेट्रोल पंप, बेनिया और शिवपुर स्थित नगर निगम की भूमि पर व्यावसायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव बनाने को कहा ताकि निगम को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। रामनगर क्षेत्र में सीवर लाइन का डीपीआर तैयार हो चुका है। साथ ही भगवानपुर, सीर, सुसुवाही, चिंतईपुर, पहाड़ी आदि क्षेत्रों में भी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए। सुजाबाद में पेयजल व्यवस्था के लिए अलग प्रस्ताव मांगा गया।

Ad
Ad

गृहकर, जलकर व सीवर कर वसूली अभियान 31 जुलाई तक सभी भवनों के बिल मिलान कर वितरित करने का आदेश दिया गया। बकायादारों को छूट अवधि में भुगतान करने को प्रेरित करने के लिए प्रचार-प्रसार और सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। लक्ष्य रखा गया कि छूट अवधि में 70% बकाया गृहकर वसूला जाए। नालों पर अतिक्रमण हटेगा, लगेगा जुर्माना महापौर ने नाला सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 मई से शहर में भ्रमण कर अतिक्रमण हटाया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा।

Ad

life line hospital

सफाई के 12 घंटे के भीतर सिल्ट हटाने की अनिवार्यता भी तय की गई। अनुज्ञप्तियों के सत्यापन व वसूली का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया। जल जमाव वाले क्षेत्रों की सूची बनाकर पंपों की मरम्मत और समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। महापौर ने सीएम ग्रिड योजना के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कार्य में विलंब करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। जलकल महाप्रबंधक को अधिक स्थानों पर वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए गए। अभी तक चार स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं।

उपस्थित अधिकारी बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, उप नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव समेत जल निगम के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

Ad