
रवींद्रपुरी मार्ग का मेयर ने किया निरीक्षण, सीवर चैंबर व गलीपिट खोलने के दिए निर्देश




वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम, जलकल, लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल निगम के अधिकारियों के साथ महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रवींद्रपुरी मार्ग का निरीक्षण किया। यह दौरा क्षेत्र में जलभराव और बंद पड़े सीवर चैंबर की शिकायतों के मद्देनजर किया गया था।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि PWD द्वारा सड़क निर्माण के समय कई सीवर चैंबर और गलीपिटों को बंद कर दिया गया था, जिससे जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि तत्काल सभी बंद मेनहोल और सीवर चैंबर को खोला जाए ताकि जलनिकासी की व्यवस्था सुधर सके।


महापौर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का भी जायजा लिया और मौके पर मौजूद जलकल और जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गलीपिटों का निर्माण तुरंत कराया जाए, सीवर चैंबरों की ऊंचाई बढ़ाई जाए और जल निगम की लाइनों की सफाई जल्द से जल्द पूरी की जाए।
निरीक्षण के समय जलकल महाप्रबंधक, PWD के मुख्य अभियंता, जल निगम के अधिशासी अभियंता, नगर निगम के मुख्य अभियंता सहित कई विभागीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।


महापौर तिवारी ने कहा कि आमजन को होने वाली समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित विभाग सामंजस्य बनाकर कार्य करें, जिससे वर्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रवींद्रपुरी क्षेत्र के नागरिकों ने महापौर के इस सक्रिय प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि जलनिकासी और सड़क निर्माण से जुड़ी समस्याएं जल्द दूर होंगी।

Ask ChatGPT

