
11 सितंबर को काशी आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, ग्रैंड वेलकम के लिए जोरों-शोरों से हो रही तैयारियां


वाराणसी, भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितंबर को काशी पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक जगह-जगह सजावट और स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारी लगातार स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।



लोकगीतों से होगा स्वागत
रामगुलाम के स्वागत के दौरान पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान को भी खास तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा। कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। इसके लिए संस्कृति और पर्यटन विभाग ने कलाकारों को जिम्मेदारी सौंप दी है। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।

पीएम मोदी संग होगी पहली द्विपक्षीय बैठक
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवीनचंद्र रामगुलाम की पहली द्विपक्षीय बैठक भी काशी में होगी। इसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे अहम मुद्दों पर सहयोग को लेकर बातचीत की जाएगी।
राज्यपाल और सीएम देंगे रात्रिभोज
रामगुलाम के सम्मान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके अलावा वे काशी के प्रमुख सांस्कृतिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। उनके प्रवास के दौरान होटल में उत्तर प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें वाराणसी की विशेष झलक देखने को मिलेगी।

