Movie prime
Ad

मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम का तीन दिवसीय काशी दौरा आज, शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन लागू

वाराणसी में 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे मॉरीशस पीएम, काशी प्रवास के दौरान विश्वनाथ मंदिर दर्शन और गंगा आरती में भी होंगे शामिल, एयरपोर्ट मार्ग पर कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन लागू।

Ad

 
PM Modi And Morisas
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम छह बजे अपने तीन दिवसीय काशी प्रवास पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। प्रवास के दौरान वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती का भी अवलोकन करेंगे।
उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने वाराणसी को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारी वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं, वहीं एसपीजी ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा रिहर्सल पूरा कर लिया है।
प्रधानमंत्री रामगुलाम अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा के तहत मंगलवार को मुंबई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। अब वे काशी प्रवास के लिए बुधवार को वाराणसी आ रहे हैं।
Ad
Ad
Ad
एयरपोर्ट मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन
मॉरीशस के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। इसके चलते बुधवार शाम 5 से रात 8 बजे तक एयरपोर्ट से होटल ताज मार्ग पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी आगमन से एक घंटे पहले ही यातायात बंद कर दिया जाएगा।
Ad

ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान कई रूट डायवर्जन लागू किए हैं:

  1. बाबतपुर चौकी चौराहासे शहर की ओर आने वाले वाहन बड़ागांव की तरफ डायवर्ट होंगे।
  2. हरहुआ फ्लाईओवर से वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
  3. व्यास मोड़ और भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
  4. वाजिदपुर चौराहा से हरहुआ चौराहा की ओर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
  5. गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर या तरना की ओर जाएंगे, इन्हें सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की ओर मोड़ा जाएगा।
  6. भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस और गिलट बाजार चौकी की ओर नहीं जा सकेंगे। वे अर्दली बाजार डायवर्ट होंगे।
  7. गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
  8. जेपी मेहता तिराहा से दैत्रावीर और भोजूबीर की ओर वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें सेंट्रल जेल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  9. आंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
  10. जेएचवी तिराहा से आशियाना तिराहा की ओर जाने वाले वाहन छावनी की तरफ डायवर्ट होंगे।
  11. मिंट हाउस से आशियाना तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें इंडिया होटल चौराहा की ओर मोड़ा जाएगा।
  12. इंडिया होटल चौराहा से होटल ताज की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
  13. नदेसर तिराहा से होटल ताज की ओर जाने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आज शाम 5 बजे से 8 बजे तक एयरपोर्ट मार्ग पर अनावश्यक रूप से न जाएं और ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB