
डेढ़ साल के बेटे को सास के पास खेलता छोड़ विवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
तीन साल पहले हुई थी शादी




वाराणसी, भदैनी मिरर: रोहनिया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को सास के पास छोड़ कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है।


तीन साल पहले हुई थी शादी
मिर्जापुर जिले के राजगढ़ निवासी राजनंदिनी गुप्ता (उम्र 21 वर्ष) की शादी तीन साल पूर्व आदित्य गुप्ता से हुई थी, जो फरीदपुर गांव का रहने वाला है। रोजाना की तरह आदित्य मंगलवार को दुकान पर काम करने बनारस गया हुआ था। घर पर राजनंदिनी अपनी सास मंजू देवी और बेटे के साथ थी।


दादी के साथ खेल रहा था बेटा
घटना के समय राजनंदिनी का छोटा बेटा अपनी दादी के साथ खेल रहा था। काफी देर बाद जब मंजू देवी ने बहू को न देख आवाज लगाई, तो कोई जवाब नहीं मिला। जब वह कमरे के अंदर पहुंचीं, तो देखा कि राजनंदिनी ने पंखे से लटककर जान दे दी है।
मंजू देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष रोहनिया ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को सूचित कर दिया गया है। उनकी तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

