Movie prime
Ad

मणिकर्णिका घाट: अफवाह एवं भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्ती, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण कार्य को लेकर AI जनरेटेड तस्वीरें एवं भ्रामक सूचना फैलाने पर हुई कार्रवाई 

Ad

 
FIR
WhatsApp Group Join Now

Ad

8 व्यक्तियों के साथ एक्स हैंडल को नामजद करते हुए धारा 196, 298,299 , 353 के दर्ज हुआ चौक थाने में मुकदमा 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मणिकर्णिका घाट के सम्बन्ध में एक्स हैण्डेल पर वास्तविक तथ्यों के विपरित हिन्दू देवी-देवताओं को शेयर कर हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगो को एक्स हेण्डेल के माध्यम से धोखा देते हुये भ्रमित करने एवं समाज में आक्रोश पैदा करने, सामाजिक सौहार्द खराब करने के साथ ही मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण कार्य को लेकर एआई जनरेटेड तस्वीरें, भ्रामक सूचना फैलाने पर 8 अलग-अलग अभियोग में चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन आठ व्यक्तियों एवं एक्स हैंडल को नामजद करते हुए बीएनएस की धारा 196, 298,299 , 353 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। 

Ad
Ad
Ad

  Mano S/o pachamal, निवासी-वी0 सेतुराजापूरम थाना-पेरूनाला, जनपद रामानाथपुरम, तमिलनाडु के शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा बताया गया है कि उनकी कम्पनी द्वारा मणिकर्णिका घाट पर स्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं सुन्दरीकरण का कार्य 15 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ किया गया है। सोशल मीडिया एक्स हैण्डेल के माध्यम से उन्हें यह जानकारी में आया है कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सुन्दरीकरण के कार्य का वर्णन करते हुये वास्तविक तथ्यों के विपरित असत्य व निराधार तथ्यों पर आधारित एक्स हैण्डल यूजर Ashutosh Potnis (@daksinapathpati) के द्वारा 16.01.2026 को फोटोग्राफ शेयर किये गये। इससे हिन्दू देवी-देवताओं में आस्था रखने वाले आमजन को एक्स हैण्डल के माध्यम से धोखा देते हुये भ्रमित किया गया है।

Ad

समाज में आक्रोश उत्पन्न कर सामाजिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया गया है। इस पर एक्स हैण्डल पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। भारत सरकार को विदेशी आक्रांता औरंगजेब से जोड़ा गया है, जिससे सरकार में आस्था रखने वाले लोगो में आक्रोश उत्पन्न हुआ है। सामाजिक सौहार्द खराब हुआ है। एक्स हैण्डल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रि-कमेण्ट कर रहे है एवं अन्य सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सामाजिक सौहार्द खराब करने की टिप्पणी कर रहें है। एक्स हैण्डल यूजर एवं रि-ट्रीट व कमेण्ट करने वालों द्वारा किये गये कृत्य से सामाजिक सौहार्द खराब हुआ है और लोगो के मन में सरकार विरोधी मानसिकता पैदा किया गया है। एक्स हैण्डल यूजर द्वारा एक्स हैण्डल पर शेयर किये गये पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी उन्होंने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ दिए है।
 

Ad
Ad