
वाराणसी: वृद्धा से मंगलसूत्र छिनैती में दो दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, शिवपुर का मामला
परमानंदपुर में स्कूटी सवार नकाबपोश युवक ने 60 वर्षीय महिला से मंगलसूत्र छीना, शिकायत के दो दिन बाद दर्ज हुआ केस

Oct 17, 2025, 10:36 IST

WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में सरेराह बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटने की वारदात के दो दिन बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस की लापरवाही से पीड़िता के परिजन दो दिन तक थाने का चक्कर लगाते रहे।
परमानंदपुर निवासी 60 वर्षीय फूलपत्ती देवी के बेटे आशीष पटेल ने बताया कि 14 अक्तूबर की शाम करीब 5:30 बजे उनकी मां खेत से घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी सवार युवक, जो चेहरे पर मास्क लगाए हुए था, पास आया और पूछा - “आपके गांव में कोई ओझा है क्या?”



बातचीत के दौरान युवक ने मौका पाकर फूलपत्ती देवी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और स्कूटी से भाग निकला। वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
घटना की सूचना उसी दिन शाम सात बजे परिजनों ने 112 नंबर पर दी, जिस पर पुलिस ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। अगले दिन परिजन शिवपुर थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। आखिरकार दो दिन बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन चोरी और झपटमारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

