पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या, दो साल पहले किया था लव मैरिज




वाराणसी : जंसा थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर खेवली स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ने शराब के नशे में पत्नी से विवाद करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पत्नी से विवाद के बाद युवक हुआ लापता
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र कुमार भुइया (20), पुत्र योगेश, निवासी ग्राम मगरा, थाना बरवाडीह, जिला लातेहार (झारखंड), शनिवार देर शाम शराब के नशे में पत्नी ममता से विवाद करने के बाद अचानक कहीं चला गया।
रात में लौटकर खुद को बांधा, फिर लगा ली फांसी

बताया जा रहा है कि देर रात वीरेंद्र वापस लौटा और खुद ही अपने हाथ-पैर बांध लिए। इससे पहले उसने रस्सी का फंदा तैयार किया और उस पर लटककर अपनी जान दे दी।
रविवार सुबह जब इस घटना की जानकारी मिली तो भट्ठा मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लव मैरिज के बाद भी नहीं बचा रिश्ता
वीरेंद्र की दो वर्ष पूर्व ममता से लव मैरिज हुई थी। हालांकि, घरेलू विवादों के कारण उसका जीवन संकटों से घिरा रहा। शराब की लत और पारिवारिक तनाव के चलते उसने मृत्यु को गले लगा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

