ट्रैक्टर से धक्का देकर महिला की जान लेने का आरोपित गिरफ्तार
सिंधोरा थाना क्षेत्र के रूपचंदपुर में 24 नवम्बर को पुरानी रंजिश में हुई थी घटना

मृत महिला के देवर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिंधोरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मवइया स्कूल के पास से पुरानी रंजिश में विवाद और मारपीट के दौरान महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार डालने के आरोपित प्रदुम्न चौबे उर्फ ईलू चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदुम्न चौबे सिंधोरा थाना क्षेत्र के ही रूपचन्दपुर गांव का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।



जानकारी के अनुसार एक दिसम्बर को वीरेंद्र चौबे ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 24 नवम्बर को रात दस बजे प्रदुम्न चौबे और प्रदीप चौबे ट्रैक्टर लेकर उनके घर पर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपितों ने उनके घर के बाहर अपना ट्रैक्टर तेज गति से घुमाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वीरेंद्र चौबे की भाभी कलावती देवी को ट्रैक्टर से जोरदार धक्का मार दिया।

इससे उनका उनका दाहिना पैर व कुल्हा गंभीर रूप से चोटिल हो गया। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदुम्न चौबे उर्फ ईलू चौबे को गिरफ्तार कर दिया।


