महिला को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सिंहपुर अंडरपास पर पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल शाकिफ अली जिला अस्पताल में भर्ती
वाराणसी, भदैनी मिरर। महिला को ब्लैकमेल करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित आरोपी शाकिफ अली को सारनाथ पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सिंहपुर अंडरपास के पास की गई, जहां आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल **जिला अस्पताल** में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।



पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार शाकिफ अली मूल रूप से सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह सारनाथ के पुराना पुल क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।

ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी। मामले में आरोपी पर आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित महिला को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सूचना पर हुई घेराबंदी
सारनाथ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि आरोपी बाइक से सिंहपुर अंडरपास की ओर से गुजरने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ के लिए आरोपी के स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है।
