मकर संक्रांति: काशी के घाटों पर गंगा में लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी, फिर चला दान-पुण्य का सिलसिला
तमाम प्रतिबंध के बावजूद बिके चाइनीज मंझे, कई लोग घायल होकर पहुंचे अस्पताल
बच्चें और युवाओं में रहा विशेष उत्साह, लाई, ढूंढा, तिलवा की रही धूम
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी में मकर संक्रांति पर्व की धूम रही। लाखों लोगों ने गुरूवार की भोर से ही प्रमुख घाटों पर गंगा स्नान करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही अन्न-वस्त्र दान-पुण्य का सिलसिला शुरू हो गया। कहीं भिक्षुकों को अन्न और वस्त्र दान किये जा रहे थे तो कहीं खिचड़ी बांटी जा रही थी। इसके अलावा पतंगबाजी भी जमकर हुई। जानलेवा चाइनीज मंझे पर पुलिस प्रशासन के शिकंजा कसने के बाद भी प्रतिबंधित मंझे बिके। कईयों की जान जोखिम में पड़ गई और उन्हें अस्पतालों में इलाज कराना पड़ा।




मकर संक्रांति पर्व पर स्नान, दान का विशेष महत्व है। भोर से ही अस्सी, शीतला, दशाश्वमेध, पंचगंगा और नमो घाट के आसपास लोगों ने स्नान किया। इसके अलावा अन्य घाटों पर आसपास के निवासियों ने गंगा स्नान किये। स्नान के बाद लौटते वक्त तिल, गुड़, चावल, अन्न, वस्त्र और द्रव्य का दान करते और मंदिरों में दर्शन करते घरों को लौट गये। दूर-दराज के क्षेत्रों से भी लोग काशी में स्नान-दान की इच्छा से आये थे। घाटों पर पुलिस और एनडीआरफ की विशेष व्यवस्था थी। इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, काल भैरव, दुर्गा मंदिर, मार्कण्डेय महादेव, सारंगदेव महादेव समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लगभग पूरे शहर के मकानों की छतों पर और खुले मैदानों में म्यूजिक सिस्टम लगाकर लोग पतंगबाजी करते नज आये। विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से अन्न्-वस्त्र के अलावा जगह-जगह जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। पतंगबाजी को लेकर बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। लाई, तिलवा, ढूंढा, तिलकुट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही।


लेकिन पतंगजबाजी का दूसरा पहलू यह भी था कि कई वाहन सवार मंझे की चपेट में आ गये और उनकी जान जोखिम में पड़ गई। किसी की गर्दन, बांह तो किसी की नाक कटी। कुछ लोग हेलमेट और गले में मफलर बांधे से इसलिए वह बच गये। मझे की चपेट में आने से घायल दस लोगों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज कराया। इसके अलावा निजी अस्पतालों में लोग पहुंचे। ककरमत्ता में बाइक सवार ऋषभ वर्मा (27), दुर्गाकुंड में उपकेंद्र नगर पार्क के सामने स्कूटी सवार कृति गिरी, सामनेघाट पुल पर बाइक सवार जितेंद्र मौर्य, रामनगर-पड़ाव क्षेत्र में सैफ (22), अमृता (26) और अमन गुप्ता (28), लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार राजेंद्र (52), बरेका परिसर में टेलीफोन एक्सचेंज में कार्यरत टेक्नीशियन संतोष त्रिपाठी, रामनगर के वाजिदपुर में चाइनीज मंझे की चपेट मे आने से रामऔतर सिंह चौहान घायल हो गये।

