बैंक चोरी का बड़ा प्रयास नाकाम: रोशनदान तोड़ कर अंदर घुसे चोर, मेन लॉकर नहीं टूटा
वाराणसी के घुरहूपुर गांव में यूपी ग्रामीण बैंक में चोरों का हमला, सीसीटीवी और डीबीआर भी चोरी
वाराणसी,भदैनी मिरर। म्यूजियम मुनारी रोड के घुरहूपुर गांव के सामने स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंहपुर में सोमवार की भोर में चोरी का बड़ा प्रयास हुआ। चोरों ने बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन मेन लॉकर को तोड़ने में कामयाबी नहीं पाई।



क्या हुआ घटना के दौरान
बैंक के मैनेजर अर्जुन निगम ने बताया कि कर्मचारी राजन से सूचना मिली कि बैंक में चोरी हुई है। मौके पर पहुंचकर बैंक का तला खोलकर देखा गया तो रोशनदान टूटा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, चोर म्यांमार बौद्ध मंदिर की दीवार से चढ़कर बैंक में घुसे। बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और डीबीआर चोरी कर लिया गया। वहीं, एक से लेकर पांच नंबर तक के सभी काउंटर के ताले तोड़ दिए गए और कागजात बिखेर दिए गए।

मैनेजर ने बताया कि चोरों ने मेन लॉकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह टूट नहीं सका। इस वजह से नकदी सुरक्षित रही। बैंक में लगे सभी उपकरण और अलमारियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

इसी बीच, बईरीपुर गांव में स्थित महिलया माई मंदिर में भी चोरों ने दानपात्र और घंटा चोरी किया। इस घटना से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
