Movie prime
Ad

महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज का शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

हाईस्कूल व इंटर दोनों में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, नंदनी और सुन्दरम बने टॉपर 

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज, संकटमोचन का परीक्षा परिणाम इस वर्ष शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों वर्गों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। 

हाईस्कूल में 213 पंजीकृत, 197 सफल

हाईस्कूल में कुल 213 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 197 ने सफलता प्राप्त की, जबकि 16 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।  

Ad
Ad
Ad

..

हाईस्कूल टॉपर बनीं नंदनी कुमारी


हाईस्कूल में नंदनी कुमारी ने 85.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके बाद सत्यम (84.46%) और अथर्व भारद्वाज (82.68%) रहे।


इंटर में 217 पंजीकृत, 201 हुए उत्तीर्ण

इंटरमीडिएट में कुल 217 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 201 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। शेष छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इंटरमीडिएट में सुन्दरम मौर्या ने 85.06% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। काजल कुशवाहा (84.56%) और पूजा शर्मा (82.76%) क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
  
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय प्रियदर्शी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad
Ad