एलटी कालेज परिसर को बना लिया था जुए का अड्डा, 6 जुआरी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
अर्दली बाजार और गोलघर कचहरी के रहनेवाले हैं जुआरी
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाने की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों में विशाल कुमार गोलघर कचहरी, अर्दली बाजार के रोहन यादव, रवि यादव, रोहित श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार और सचिन यादव है।
पुलिस ने इनका धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 के तहत चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि रोहित यादव अपराधी प्रवृत्ति का है और इसके खिलाफ शिवपुर थाने में पहले से धोखाधड़ी, धमकी आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें एलटी कालेज परिसर के अन्दर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। मौके से 52 तास के पत्ते, फड़ से 12010 रुपए व जामा तलाशी से 8690 रुपये बरामद हुए हैं।



इनके पास से छह मोबाइल भी मिला है। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई उमाशंकर, सत्यम यादव, बलवन्त कुमार, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सरोज, अखिलेश यादव, कांस्टेबल सुनील यादव और अतुल कुमार पाण्डेय रहे।
