लोहता में भीषण हादसा: तेज रफ्तार अर्टिगा कार रेलिंग तोड़कर मकान से टकराई, एक की मौत, चार गंभीर
बारात से लौट रहे पांच लोग दुर्घटना का शिकार-नशे में ड्राइविंग की आशंका, मौके पर भारी भीड़, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार सुजुकी अर्टिगा कार सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई सीधे एक मकान की दीवार से जा टकराई। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।



पुलिस के अनुसार, अर्टिगा कार में सवार सभी लोग भदोही जिले के सुरयावा निवासी थे। वे लोहता के भिटारी गांव में एक बारात में शामिल होने आए थे। शादी समारोह से देर रात करीब 1 बजे वे कार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान धमरिया मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए मकान से जा भिड़ी।

हादसे की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोग सहम उठे और बाहर दौड़े। बाहर आने पर उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दुर्गाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मनोज जायसवाल (42 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि संतोष वर्मा (40), आशीष जायसवाल (38), अनिल वर्मा (40) और एक अज्ञात युवक (सभी निवासी सुरयावा, भदोही) गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सवार लोग नशे में थे। कार से शराब की बोतल भी मिलने की बात सामने आई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों और तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


