Movie prime
Ad

वाराणसी में खुला ‘ले कॉस्मेटिक’ का नया शोरूम, दुल्हनों से लेकर डेली मेकअप तक सबके लिए खास

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर: खूबसूरती की दुनिया में वाराणसी को मिला एक नया नाम– ले कॉस्मेटिक, जिसका उद्घाटन रविवार को लहुराबीर स्थित शोरूम में नीलम अरोड़ा और अशोक अरोड़ा ने फीता काटकर किया। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े लोग और स्थानीय ग्राहक मौजूद रहे।

Ad

दुल्हनों से लेकर डेली मेकअप तक सबके लिए खास:

ले कॉस्मेटिक शोरूम को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स, दुल्हनों और डेली रूटीन ब्यूटी के शौकीनों की सभी जरूरतों को एक ही छत के नीचे पूरा कर सके।

ले कॉस्मेटिक की खासियतें:

Ad
Ad

इस ब्यूटी शोरूम की सबसे बड़ी खूबी है इसकी विस्तृत और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट रेंज, जिसमें ब्रांडेड और इंटरनेशनल दोनों तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। यहां हर स्किन टोन, हेयर टाइप और स्टाइल के हिसाब से विकल्प मौजूद हैं।

life line hospital

यहां मिलेंगे ये उत्पाद:

  • कलर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स: हर स्किन टोन और लुक के हिसाब से मेकअप की प्रोफेशनल और रिटेल रेंज।

  • स्किन केयर रेंज: ऑर्गेनिक देसी ब्रांड्स से लेकर इंटरनेशनल स्किन केयर प्रोडक्ट्स तक की विविधता।

  • हेयर केयर: पोषण और स्टाइलिंग दोनों के लिए प्रोफेशनल हेयर प्रोडक्ट्स, टूल्स और एक्सेसरीज़।

  • परफ्यूम्स और टूल्स: पर्सनल ग्रूमिंग और लाइफस्टाइल को और बेहतर बनाने वाली प्रीमियम क्वालिटी की चीज़ें।


शोरूम के अधिष्ठाता ने कहा, "हमने सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि एक अनुभव तैयार किया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ प्रोडक्ट बेचना नहीं बल्कि ग्राहकों को ब्यूटी और सेल्फ-केयर की दुनिया से जोड़ना है।"

Ad
Ad

Ad