
वाराणसी में अधिवक्ताओं का अनोखा प्रदर्शन: हाथों में हथकड़ी पहन पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी
कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का अनोखा विरोध, पुलिसिया मनमानी और बेगुनाह अधिवक्ताओं पर कार्रवाई का आरोप


वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुए विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। विगत तीन दिनों से जारी इस टकराव के बीच शनिवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों की कथित मनमानी और बेगुनाह वकीलों पर कार्रवाई की धमकी के विरोध में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर और हथकड़ी पहनकर नारेबाजी की।



इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अधिवक्ता विकास सिंह ने किया। उनके नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने निर्दोष वकीलों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि विवाद को सुलझाने के बजाए कुछ पुलिस अधिकारी मामले को और उलझाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “शासन और प्रशासन को तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधिकारियों और बार काउंसिल के साथ वार्ता करनी चाहिए, ताकि विवाद खत्म हो सके।”

अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन निर्दोष अधिवक्ताओं को फंसाने या उन पर कार्रवाई करने का प्रयास करेगा, तो अधिवक्ता भी शांत नहीं बैठेंगे और जेल भरने के लिए तैयार हैं।
इस अनोखे प्रदर्शन ने कचहरी परिसर का माहौल गर्मा दिया और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की


