
पिंडरा में एसडीएम और एसडीएम न्यायिक की बुद्धि-शुद्धि के लिए वकीलों ने किया हवन-पूजन
तहसील बार के अधिवक्ताओं को आंदोलन दूसरे दिन भी जारी




वकीलों ने कहा-अधिकारियों के हटाये जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिंडरा तहसील बार के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी एसडीएम न्यायिक के खिलाफ आंदोलन जारी रखा। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए एसडीएम और एसडीएम न्यायिक की बुद्धि और तहसील के शुद्धिकरण के लिए तहसील परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में हवन-पूजन किया। इससे पहले वकीलों ने सोमवार को एसडीएम और एसडीएम न्यायिक हटाइए का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला था।


अधिवक्ताओं का कहना था कि एसडीएम की मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर बुद्धि व शुद्धिकरण के लिए पूजन और हवन किया गया है। यदि एसडीएम और एसडीएम न्यायिक का स्थानांतरण नहीं होता है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। तहसील बार के अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल ने आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्य की गरिमा का पालन नहीं किया जा रहा है। विधिक प्रक्रियाओं को पालन न करते हुए पत्रावालियों को अनियमित तरीके से पारित किया जा रहा है। हमारी मांग है कि एसडीएम और एसडीएम न्यायिक का यहां से स्थानांतरण किया जाय। अब तक जारी सभी पत्रावालियों को तलब कर उनकी न्यायिक समीक्षा की जाय।


महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में हम लोगों ने जिलाधिकारी को प्रकरण की जानकारी दी है। बावजूद इसके जिलाधिकारी ने अब कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। अब हम लोग पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ महापंचायत करेंगे और दोनों अधिकारियों के स्थान्तरण तक हड़ताल जारी रखेंगे। हवन-पूजन पंडित संजय शुक्ला ने संपन्न कराया। कार्यक्रम में तहसील बार के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल,महामंत्री सुधीर सिंह, राजेश सिंह राजन, अश्वनी सिंह,दीपक सैनी, श्रीनाथ गोंड, पंधारि यादव, जवाहर लाल वर्मा, कृष्ण कुमार, अशोक कनौजिया, अजय श्रीवास्तव,अमर पटेल, प्रीतराज माथुर, गुलाब पटेल,रामभरत यादव, रविन्द्र चौबे, बच्चलाल यादव, जयंता राम, राजेश सिंह, संजय यादव, चंद्रभान पटेल, हरिचंद्र पटेल, अंजनी मिश्र, कमला मिश्र, दिनेश यादव आदि रहे।


