Movie prime

लंका पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी और पैसे बरामद, दर्ज है कई मुकदमें…

Ad

Ad
 
लंका पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी और पैसे बरामद, दर्ज है कई मुकदमें…
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने लंका और चितईपुर क्षेत्र में लूट एवं चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल फोन व ₹ 12060 रुपये बरामद किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नवीन रविदास पार्क सीरगोवर्धनपुर के पास से अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भगवानपुर थाना लंका निवासी हिस्ट्रीशीटर विपिन सोनकर, सिकरिया हाल्ट थाना तियार जिला भोजपुर बिहार निवासी अंकुर चौबे उर्फ लुलिया और भगवानपुर (लंका) निवासी अभिषेक राजभर उर्फ केतुल राजभर के रूप में हुई है.

Ad

लंका पुलिस के मुताबिक इसी वर्ष चोरों ने 26 फरवरी को शिवराजनगर कालोनी (लंका) निवासी कुँवर सिंह, 17 मई को विवेक कुमार दूबे निवासी बालाजी नगर कालोनी (लंका) और 3 जून को गोपाल जी पाण्डेय निवासी वैष्णो नगर कालोनी के घर तीनों ने चोरी की थी. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीनों लोग दोस्त है और समूह में रहकर शहर में खाली पड़े मकानों की रात व दोपहर के समय में रेकी करते हैं और जिन मकानों में ताला बन्द मिलता है उनका ताला तोड़कर घर में घुसकर अन्दर रखे कीमती सामानों को चुरा लेते हैं.

Ad

गिरफ्तार विपिन सोनकर के ऊपर लंका, भेलूपुर और चितईपुर थाने में 13 मुकदमें, अंकुर चौबे उर्फ लुलिया पर लंका, चितईपुर और चौबेपुर पर 9 मुकदमें जबकि  अभिषेक राजभर उर्फ केतुल के ऊपर 5 मुकदमें दर्ज है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र, दरोगा पवन कुमार सिंह, दरोगा बलिराम यादव, कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, राजेन्द्र यादव, अमित कुमार शुक्ला, पवन कुमार, कृष्ण कान्त पाण्डेय शामिल रहे.

Ad
Ad

Ad