Movie prime
Ad

अस्पताल निर्माण के दौरान नींव की मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत, इकलौता बेटा था पन्ना लाल 

जेसीबी से की गई थी 11 फीट खोदाई, पिता के साथ नींव की सफाई कर रहा था मजदूर

Ad

 
sarnath
WhatsApp Group Join Now

Ad

सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र का रहनेवाला था, दो साल पहले ही हुई थी शादी, एक साल की है बेटी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के खजुही रिंगरोड के किनारे एक अस्पताल की नींव खोदाई के दौरान शुक्रवार की दोपहर मजदूर की मिट्टी से दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार खजुही रिंगरोड के किनारे 10 बिस्वा जमीन में डॉ. विजय कुमार यादव का श्रीराम न्यूरो एंड स्किन सेंटर अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा था। जेसीबी मशीन से नींव की लगभग 11 फिट गहरी खोदाई की जा चुकी थी।

Ad
Ad
Ad

शुक्रवार को सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के नवा टोला म्योरपुर का पन्ना लाल पनिया (32) अपने पिता शिव शंकर के साथ नींव की खोदाई और सफाई का कार्य कर रहा था। पन्ना लाल 11 फीट गहरी नींव की कटाई और सफाई कर रहा था, तभी अचानक मिट्टी भरभरा कर गिर गई और वह दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अन्य मजदूरों ने मिट्टी हटाकर उसे निकाला। उसे लेढ़ूपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad

इस मामले में मृतक के पिता शिव शंकर ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि पन्ना लाल पनिया अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी शादी दो वर्ष पूर्व ही आरती से हुई थी। उसकी एक साल की बच्ची भी है। 

Ad