
एल-वन कोचिंग ने सीबीएसई टॉपर्स को किया सम्मानित, मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा




Varanasi: एल-वन कोचिंग द्वारा रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों, उनके अभिभावकों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर बी. कुमार रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत का पहला पड़ाव है और अब जीवन की असली चुनौती शुरू होती है। उन्होंने छात्रों को आगे की परीक्षाओं और जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी।


साथ ही स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को भी अपने ज्ञान और कौशल को समय के अनुसार अद्यतन करते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत से हुई। एल-वन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने सभी टॉपर्स को बधाई दी और पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास और समर्पण की महत्ता बताते हुए कहा कि सफलता का मार्ग अनुशासन और निरंतरता से ही संभव है।

इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना की भी घोषणा की। वहीं, एल-वन कोचिंग के डायरेक्टर दीपक जाजू ने जानकारी दी कि जिले में टॉप करने वाले छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति (फ्रीशिप) प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए और एल-वन कोचिंग के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ई. नागेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

