Movie prime

Mock Drill के आदेश के बाद जानें वाराणसी में क्या है तैयारियां, DM ने दी पूरी जानकारी

स्कूल-कॉलेजों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होगी मॉक ड्रिल आयोजित

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पुलिस लाइन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलग-अलग समयों पर ड्रिल

सभी विभागों और नागरिक सुरक्षा वालंटियर्स को सतर्क रहने का निर्देश

वाराणसी। किसी भी युद्ध/हवाई हमले की स्थिति से जानमाल की सुरक्षा एवं बचाव को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस कमिश्नर एस चेनप्पा ने जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि युद्ध/ हवाई हमले या किसी भी आपात स्थिति के दौरान नागरिकों के जानमाल की रक्षा और बचाव को लेकर जनपद में कल 7 मई को विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमे लोगों को किसी भी आपात स्थिति के दौरान कैसे सुरक्षा करनी है और बचाव कैसे किया जाएगा का प्रदर्शन किया जाएगा। 

Ad

Bhadaini Mirror

life line hospital


जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी स्कूलों एवं कॉलेज सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए। इस दौरान लोगों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को किसी भी आपात स्थिति की दशा में एवेकुएशन सहित ठोस प्लान एवं तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट एमरजेंसी कमांड सेन्टर सहित क्विक रेस्पांस टीम का गठन अविलंब किये जाने का निर्देश दिया।

Ad

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में बजने वाले सायरन एवं ब्लैक आउट के विषय मे लोगों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित किया जाय। नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स  सहित सभी विभागों को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये गए। बैठक के दौरान अपर पुलिस कमिश्नर एस चेनप्पा ने बताया कि पुलिस लाइन वाराणसी में इसके दृष्टिगत बुधवार को सुबह 6 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों सहित विभिन्न स्थलों पर विभिन्न समयों पर कल मॉक ड्रिल का आयोजन कीट जाएगा।

Ad

Navneeta

बैठक में बीएलडब्ल्यू, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, राजस्व, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा विभाग, अग्निशमन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

Ad