अगले महीने से शुरू होगी काशी विद्यापीठ में पुराने पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं, जानें आवेदन की अंतिम डेट




वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (सत्र 2020-21 से 2023-24) की सभी सेमेस्टर परीक्षाएं अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।

20 मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि
इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वाराणसी, भदोही, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर के संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बीएड और स्नातकोत्तर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों के लिए लागू होगी।

22 मार्च तक हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य
परीक्षा उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य ने बताया कि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 22 मार्च तक संबंधित महाविद्यालय, विभाग या परिसर में जमा करनी होगी। सत्र 2020-21 से 2023-24 तक के बीएड और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए यह अंतिम अवसर दिया गया है।



